Alia Ranbir Grand Reception Party: Karisma Kapoor Black & White Look में ढाया कहर FULL VIDEO|Boldsky

2022-04-16 899

Alia Ranbir Grand Reception Party: Karisma Kapoor has reached the reception party of brother Ranbir Kapoor and sister-in-law Alia Bhatt. A kalira of Alia Bhatt fell on Karisma Kapoor, due to which she was very happy. Now Karisma has arrived in a stylish style to enjoy the party with brother-in-law.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड की न्यूली मैरिड जोड़ी हैं. 14 अप्रैल को दोनों ने मुंबई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. अब दोनों की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है. रणबीर और आलिया की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी मुंबई में उनके घर वास्तु में हो रही है. करिश्मा कपूर भाई रणबीर कपूर और भाभी आलिया भट्ट की रिसेप्शन पार्टी में पहुंच चुकी है. आलिया भट्ट का एक कलीरा करिश्मा कपूर पर गिरा था, जिससे वह बेहद खुश थीं. अब भाई-भाभी संग पार्टी एन्जॉय करने करिश्मा स्टाइलिश अंदाज में पहुंची हैं.

#AliaRanbirGrandReceptionUpdate

Videos similaires